-
Advertisement
वंदे भारत की चपेट में आया युवक, मौके पर गई जान
Accident: ऊना। नई दिल्ली से ऊना आ रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की चपेट में आने से अरनियाला में 25 वर्षीय युवक की मौत ( Death) हो गई। मृतक की पहचान अरूनिश अटवाल पुत्र मंगल सिंह निवासी कोटलां खुर्द जिला ऊना के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नई दिल्ली से ऊना (New Delhi to Una)आ रही वंदे भारत ट्रेन के अरनियाला में पहुंचने पर अरूनिश अटवाल चपेट में आ गया। हादसे के दौरान युवक की मौके पर ही मौत( Death) हो गई। अरूनिश अटवाल रेलवे ट्रैक किनारे क्या कर रहा था, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। रेलवे चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।