- Advertisement -
लक्की शर्मा जोगिंदरनगर। हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक(Jogindernagar-Pathankot Railway Track) पर ट्रेन के पहिये दौड़ पड़े। करीब आठ माह बाद यह ट्रैक पर रेल के लिए बहाल हो पाया। 8 महीने बाद जोगिंद्रनगर में ट्रेन के पहुंचने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल दिखा। स्थानीय लोगों सुनील कुमार ने बताया कि यह ट्रैक पिछले 8 माह से बैजनाथ के पास बन रहे ओवरब्रिज (Overbridge) के चलते बंद था। लेकिन अब यह पूरी तरह से बहाल हो गया है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।
उन्होंने बताया कि इस ट्रैक पर दोबारा से रेल गाड़ियों के संचालन से घट्टा, मोहनघाटी, ऐहजू, सुकाबाग, चौतंड़ा तथा जोगिंद्रनगर के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में बसों का किराया (Bus Fare) बहुत बढ़ गया है। ऐसे में गरीब लोगों के लिए ट्रेन का सफर काफी सस्ता और आरामदायक होता है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सदियों से चली आ रही है। जिस कारण यहां आने वाले पर्यटक भी इस ट्रेन पर सफर करते देखे जाते हैं।
Jogindernagar-Pathankot Railway Track
वहीं उतर रेलवे फिरोजपुर डिवीजन (Northern Railway Firozpur Division) के यातायात प्रबंधक द्वारा के आदेशों के तहत पपरोला से जोगिंद्रनगर तक रेल सेवा को 26 जनवरी से दोबारा शुरू कर दिया गया है। नई समय सारिणी के तहत पपरोला से यह रेल सेवा सुबह 8 बजे चलेगी जो जोगिंद्रनगर में सुबह 9:35 पर पहुंचेगी। जोगिंद्रनगर से यह रेल सेवा 10:30 बजे सुबह पपरोला के लिए रवाना होगी, जो 12 बजे पपरोला (Paprola) पहुंचेगी। पपरोला से एक बजे जोगिंद्रनगर रवाना होगी जो 2:35 पर पहुंचेगी। जबकि शाम को 3:30 बजे जोगिंद्रनगर से पपरोला को रवाना होगी तथा शाम 5 बजे पपरोला पहुंचेगी।
- Advertisement -