-
Advertisement

हिमाचल में नौकरी: 100 पदों पर होने जा रही है भर्ती, इस दिन होंगे साक्षात्कार
कुल्लू। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। यही नहीं कम पढ़े लिखे युवाओं को भी नौकरी (Jobs) मिलेगी। देश की एक मल्टीनेशनल कंपनी 100 पदों पर युवाओं की भर्ती (Recruitment) करने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में 8वीं पास से लेकर 12वीं पास युवा भाग ले सकेंगे। यह जानकारी जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी कुल्लू (Kullu) ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सोलन (Solan) के बद्दी स्थित औरो स्पिनिंग मिल (वर्धमान टैक्सटाईल लिमिटेड) एप्रेन्टिस के 100 पद भरने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यह कंपनी दे रही पढ़ाई के साथ नौकरी का मौका, 2.20 लाख का है पैकेज
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि इन पदो के लिये 23 अप्रैल, 2022 को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओ की उम्र 18 से 30 साल की बीच होनी चाहिए। साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्र तथा इनकी छाया प्रतियां साथ लानी होंगी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 8वीं, 10वीं व 12वीं निर्धारित की गई है। आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हर महीने आठ हजार रुपये मानदेय तथा आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 021902-222522 पर संपर्क करने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…