- Advertisement -
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडी-कटोला होते हुए मनाली जा रहे पर्यटकों का वाहन रोपा चेक पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में 2 पर्यटकों को गंभीर चोटें पहुंची है जबकि 3 को हल्की चोटें आई हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब अमृतसर के 5 पर्यटक वाहन में सवार होकर कंड़ी कटोला मार्ग होते हुए मनाली की ओर जा रहे थे कि जैसे ही उनका वाहन रोपा चेक पोस्ट के पास पहुंचा वैसे ही अनियंत्रित होकर वाहन सड़क से नीचे जा गिरा।
हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी और 108 को भी इस हादसे की सूचना दी गई। उसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को तेगूबेहड अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। 3 पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं जिन्हें हल्की चोटें पहुंची है जबकि अमृतसर से ताल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय साजन और 19 वर्षीय नितिन को गंभीर चोटें पहुंची है। उधर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच करने में जुट गई है।
- Advertisement -