-
Advertisement
केरल में तबाही के Video: बाढ़ में बह गया हाथी; चाय बागान में Landslide से 14 मरे; 80 दबे
तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) पर प्रकृति का कोप हावी होता नजर आ रहा है। यहां पर जैसे मानसून ने पलटवार कर दिया है। बाढ़ (Flood) ने प्रदेश के अधिकांश इलाकों को अपनी चपेट में रखा है। इस बीच एर्नाकुलम के जंगलों में इतनी बारिश (Rain) हुई कि बाढ़ के पानी में एक जंगली हाथी भी बह गया। पेरियार नदी में इस हाथी (Elephant) की लाश बहते लोगों ने देखी तो इसको एर्नाकुलम के पास नेरियामंगलम इलाके में निकाला गया। इस घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया है, जिसमें बाढ़ में पानी के वेग में हाथी साफ बहता नजर आ रहा है।
A carcass of a wild elephant was seen being washed away by floodwaters at Neriamangalam in Kerala's Ernakulam district. The carcass was three days old.
pic.twitter.com/rSrqmykeIG— Divakar S Natarajan (@divakarssathya) August 7, 2020
मुन्नार में भूस्खलन ने ले ली 8 की जान; अभी दर्जनों फंसे
इस बीच केरल के मुन्नार से आ रही ताजा अपडेट के अनुसार यहां पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन (Landslide) हुआ है। इस हादसे में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) के 95 से अधिक चाय बागान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य फंस गए। अभी तक 14 लोगों की मौत की खबर आई है। वहीं, दर्जन भर लोगों को बचा लिया गया है। जबकि 80 मलबे में दबे हुए हैं। हादसे में कई मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। यह भूस्खलन जिले के राजमला इलाके में हुआ है।
#Kerala Landslide updates.
11 rescued, 8 dead and 58 still missing at Pettimudi hills, Rajamala in Munnar, in Idukki district. The depth of the disaster yet to be assessed.@indiatvnews #keralarain #KeralaFloods pic.twitter.com/28WdxFKlGD— T Raghavan (@NewsRaghav) August 7, 2020
यह भी पढ़ें: Viral Video : फोटो शूट करवा रही थी दुल्हन तभी हुआ जोरदार धमाका, सहमे लोग
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि घटनास्थल पर मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को रवाना किया गया है। इलाके में पिछले तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह इलाका पूरी तरह कट गया है। इसलिए राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।