-
Advertisement
दही कचौड़ी बेचते 14 साल के बच्चे का वीडियो वायरल, मिला जबरदस्त सपोर्ट
अहमदाबाद। कोरोना ने लाखों घरों को टूटने और बिखरने पर मजबूर कर दिया। लोगों ने अपनों को गवांया, रोजी-रोटी तक छीन गई। नौबत यहां तक आ गई कि लोग छोटे-मोटे धंधे कर किसी तरह घर चलाने को मजबूर हैं। वहीं, इस महामारी ने मासूमों के चेहरे की हंसी और बचपन को भी उनसे छीन लिया है। बच्चे घर की हालत को देखकर खेलने-कूदने की उम्र में काम करने को मजबूर हो रहे हैं। जिन हाथों में आज किताबें होनी चाहिए थी, आज वही हाथ ठेला लगाकर पानीपूड़ी और दही कचौड़ी बेचने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी इंस्टाग्राम पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है।
Do help him He is just 14 years old & selling Dahi Kachori only at 10/-
Location:opposite Maninagar Railway station Ahmedabad
So proud Need this to be share and help him!He Is Just 14 Years old🥺helping his family and working hard on it #localforvocal @aditiraval @sanghaviharsh pic.twitter.com/JoOmjEUPTA— Vishal Parekh (@vishalparekhdop) September 22, 2021
अहमदाबाद का है मामला
यह कहानी है अहमदाबाद के एक 14 साल के लड़के की। यह लड़का गुजरात के अहमदाबाद के मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास दही कचोड़ी का ठेला लगाता है। दरअसल, कोरोना काल में इस बच्चे के परिवार को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इसने स्कूटी पर दही कचौड़ी बेचने का काम शुरू किया, ताकि इस आर्थिक तंगी में अपने परिवार का हाथ बंटा सके। वहीं, अब इस लड़के की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बच्चे को सपोर्ट करने की अपील की है। जिसके बाद उसके स्टॉल पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है।