-
Advertisement
वीडियो: मुर्गी को अंडे से फुटबॉल खेलता देख ,रोनाल्डो भी चकरा जाए
इंटरनेट के इस युग में बहुत कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है,जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की होती है। बहुत सारे ऐसे वीडियो सामने आते हैं,जो इसके प्रमाण होते हैं। अबकी मर्तबा एक मुर्गी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फुटबॉल खेलती दिख रही है। फुटबॉल भी ऐसे खेल रही है कि उसे देखकर पलभर के लिए स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Star Footballer Cristiano Ronaldo)भी हैरत में पड सकते हैं। वीडियो (Video) इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। लोग इस वीडियो को पसंद करने के साथ कमेंट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यह है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
वीडियो को देखने पर पता चलता है कि मुर्गी अंडे के पास खडी है, जो अंडा उसी मुर्गी (Chicken) ने दिया है। उसी दौरान वह अंडे को हवा में उछाल कर पैर पर रखती है। ये सब कुछ ऐसे दिख रहा है,जैसे कोई प्रोफेशनल फुटबॉलर ग्राउंड में खेल रहा हो। मुर्गी इसके बाद अंडे से खेलती है,एसे देखकर ऐसा लगता है कि उसे किसी प्रोफेशनल फुटबॉलर से प्रशिक्षण लिया हो। क्योंकि वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अंडे को कभी एक पैर पर तो कभी दूसरे पैर पर नचाती है। इसके बाद ये भी देखा जा सकता है कि वो अंडे को हवा में उछालकर सीधे अपनी पीठ पर संतुलित कर लेती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद वह अंडे (Egg) को चोंच पर रोक लेती है। इसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस वीडियो को देख लें तो एक बारगी चकरा जाए। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर wonderdixe नाम के पेज पर अपलोड है। इसी में मुर्गी अंडे के साथ फुटबॉल (Football) की तरह खेल रही है।