-
Advertisement
कच्चा बादाम के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नींबू वाला, यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर देखते ही देखते लोग आम आदमी से सेलिब्रिटी बन जाते हैं। हाल ही में रानू मंडल की आवाज ने उनकी जिंदगी बदल दी तो कच्चा बादाम (kachcha baadaam Song) गाने वाले भुवन के गाने ने लोगों के जुबान पर अपनी जगह बना ली। ऐसे ही एक और शख्स की वीडियो वायरल (Video Viral) हो रही है जो लेमन शिकंजी बनाते-बनाते ऐसा कुछ गा रहा है, जिसे सुनकर आप उसके फैन बन जाएंगे। वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एकदम अलग अंदाज में पंजाबी में जिंगल सुनाते हुए एक नींबू बेचने वाला ग्राहकों के लिए शिकंजी (Shikanji) बना रहा है। शिकंजी बनाने का अंदाज किसी रैपर से कम नहीं लग रहा है। इसके साथ ही बनाने के हर एक स्टेप से जुड़ी लाइन भी गाता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर ये नींबू वाला छा गया और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:चमत्कार! महिला के सीने में निकला सींग, डॉक्टर भी देखकर हो गए हैरान
View this post on Instagram
वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर 13_gouravsagar05 ने शेयर किया है, जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं। करीब 9 लाख लोगों ने वीडियो पर लाइक (Like) भी किया है। हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दिया है। इससे पहले कच्चा बादाम सिंगर भुवन भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए थे। कच्चा बादाम फेम भुवन मूंगफली बेचते थे, जहां किसी ने इस गाने को गाते हुए उनकी वीडियो बना ली, जो बाद में वायरल हो गई थी।