-
Advertisement
विस की स्थानीय निधि लेखा समिति ने दिए शिवरात्रि मेला कमेटी का ऑडिट करने के निर्देश
मंडी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति (Local Fund Accounts Committee) ने मंडी जिला के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे ऑडिट (Audit) से संबंधित सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करें। साथ ही मंडी जिला प्रशासन को शिवरात्रि मेला (Shivratri Fair ) कमेटी का ऑडिट करने के निर्देश भी जारी किए गए। इस समिति की पहली बैठक आज मंडी में समिति के सभापति विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में हुई। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा स्थानीय निधि लेखा समिति का पहली बार गठन किया गया है। इस समिति का कार्य सभी विभागों में लंबित पड़े ऑडिट मामलों और लंबित पड़ी धनराशि के सही खर्च की निगरानी करना है।
जिन विभागों के पास बिना खर्च किया पैसा, डिटेल दें
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जिन विभागों के पास जो पैसा बिना खर्च के पड़ा हुआ है उसकी पूरी डिटेल समिति को मुहैया करवाई जाए ताकि उस पैसे को किसी दूसरे विकास कार्यों पर खर्च किया जा सके। इसके साथ ही मंडी जिला प्रशासन को शिवरात्रि मेला कमेटी (Shivratri Fair Committee ) का ऑडिट करने के निर्देश भी जारी किए गए। बता दें कि बीते पांच वर्षों से मंडी में शिवरात्रि मेला कमेटी का एक भी ऑडिट नहीं हो पाया है। इसके साथ ही समिति ने जिला में आपदा के कारण प्रभावितों की सही पहचान करके उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का पूरा लाभ जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश भी जारी किए।
बित पड़े मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाने को कहा
बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल (Inder Dutt Lakhanpal ) ने बताया कि मंडी जिला में 90 प्रतिशत कार्य सही ढंग से हुआ है और अधिकारियों द्वारा उसकी सही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को बधाई भी दी। साथ ही उन्होंने लंबित पड़े मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। वहीं, बैठक में विभाग स्तर पर हर एक मद पर अलग से चर्चा भी की गई। बैठक में समिति सदस्य के रूप में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, होशियार सिंह, डीएस ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, पूर्ण चंद ठाकुर, कुलदीप सिंह राठौर तथा हरीश जनारथा उपस्थित रहे।