-
Advertisement
लॉकडाउन जैसे हालात से एक दिन पहले Himachal की इस वक्त की देखें ताजा तस्वीरें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में दस मई यानी सोमवार से लॉकडाउन (Lockdown) जैसे हालात होंगे। प्रदेश सरकार ने बसों की मूवमेंट भी सोमवार से पूरी तरह रोकने का ऐलान किया है तो जरूरी सामान की दुकानें भी तीन ही घंटे तक खुली रखने का फरमान जारी किया है।
ये सब कोरोना कर्फ्यू के बीच ही लगाई जा रही नई बंदिशें होंगी। इन नई बंदिशों के बीच रविवार को छुट्टी वाले दिन हिमाचल के बाजारों की जो तस्वीरें उमड़ कर सामने आई हैं, वह देखने वाली हैं।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में बंद हो जाएंगी Buses, अब जरूरी दुकानें भी फिक्स Time के लिए खुलेंगी
अधिकतर जगहों में खालीपन दिख रहा है,जरूरी काम वाले ही सड़क पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सब जगह सूनापन ही है। आज तो एचआरटीसी अपनी सेवाएं जारी रखे हुए है। कल से एचआरटीसी (HRTC) की सेवाएं भी बंद हो जाएंगी।
प्रदेश सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) प्रदेशभर में लागू कर रखा है। लोगों की भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 भी लागू है। आज भी पुलिस कर्मी जगह-जगह ड्यूटी देते हुए,किसी आने-जाने वालों को रोक नहीं रहे हैं।
सब्जी की दुकानों पर भी इक्का- दुक्का ग्राहक ही नजर आ रहे हैं। सड़कों पर निजी वाहन दौड़ रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या भी सीमित है।