-
Advertisement
हिमाचल: 1.32 लाख के साथ विजिलेंस ने पकड़ा सरकारी अधिकारी, रिश्वत लेने की आशंका
कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली (Manali) में एक सरकारी विभाग का अधिकारी 1.32 लाख की नगदी के साथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई विजिलेंस (Vigilance) ने की है। जबकि पकड़ा गया अधिकारी जल शक्ति विभाग में कार्यरत है। यह अधिकारी इस रकम को अपनी गाड़ी में कुल्लू (Kullu) की तरफ ले जा रहा था। ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने एक ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में इस पैसे के रूप में रिश्वत (Bribe) ली है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। विजिलसें ने पैसों को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: फायर ऑफिसर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस को सूचना मिली थी कि पांगी से एक अधिकारी बड़ी रकम लेकर मनाली की तरफ आ रहा है। जिस पर विजिलेंस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए मनाली के बाहंग में हर आने जाने वाले वाहन पर नजर रखना शुरू कर दी। इस दौरान एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। इस गाड़ी में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) का अधिकारी मौजूद था। तलाशी लिए जाने पर कार से 1 लाख 32 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। जब टीम से उससे रकम के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने बिल कराने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत ली थीए लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल टीम अधिकारी से पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group