-
Advertisement

विजिलेंस ने ऊना जिला श्रम अधिकारी को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
Bribe Case: विजिलेंस (Vigilance) ने जिला ऊना में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला श्रम अधिकारी (District Labour Officer)को 10 हजार रिश्वत ( Bribe)लेते रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के एक लेबर ठेकेदार की शिकायत पर की है।
जानकारी के अनुसार लेबर ठेकेदार (Labor Contractor) ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि उसका लाइसेंस रिन्यू (License Renewal) करने एवज में जिला श्रम अधिकारी उससे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के अनुसार विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो (Vigilance and Anti Corruption Bureau)ने जाल बिछाया और तय डील के अनुसार लेबर ठेकेदार को भेजा। इस दौरान जैसे ही श्रम अधिकारी ने राशि अपने हाथों में स्वीकार की तो विजिलेंस की टीम (Vigilance Team)ने हरकत में आते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो फिरोज खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ के साथ उसके ठिकाने पर बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा।
सुनैना जसवाल