-
Advertisement
रिश्वत मांगने पर विजिलेंस की कार्रवाई, प्रिंसिपल व लेक्चरर के खिलाफ केस दर्ज
नाहन। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के ब्वायज स्कूल तारूवाला के प्रिंसिपल व लेक्चरर (Principal and Lecturer) को निलंबित करने के बाद अब स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को दोनों के खिलाफ रिश्वत मांगने का मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि तारुवाला स्कूल को उत्कृष्ट पाठशाला बनाने के लिए सरकार से 44 लाख का फंड उपलब्ध हुआ है। जिसमें से 8 लाख की राशि स्मार्ट कक्षाओं (Smart Classrooms) पर खर्च की जानी थी। इसकी एवज में स्कूल के प्रवक्ता ने स्मार्ट कक्षाओं के लिए कंप्यूटर की खरीद को लेकर कंपनी से 20 प्रतिशत रिश्वत / कमीशन (Bribe /Commission) की मांग की थी। शुक्रवार को शिक्षा विभाग (Education Department) व पंजाब की वुड स्क्वायर टेक्नोलॉजी कंपनी के सेल्समैन की ओर से जारी शिकायत मिलने के बाद स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो नाहन की टीम ने स्कूल प्रवक्ता व प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: 10 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने मृदा संरक्षण कार्यालय का सर्वेक्षक रंगे हाथ किया गिरफ्तार
शिकायत में पंजाब की वुड स्क्वेयर टेक्नोलॉजी कंपनी के सेल्समैन ने बताया कि सरकार द्वारा उपरोक्त कंपनी और उसकी कांगड़ा (Kangra) में एसआरएस टेक्नोलॉजी सहयोगी कंपनी को एक एंड्रॉइड पैनल और 3 डिजिटल शिक्षण उपकरणों की आपूर्ति और स्थापित करने का आदेश जारी किया गया था। जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारुवाला में 793015 रुपए के उपकरण खरीद की एवज में प्रवक्ता द्वारा 20 फीसदी कमीशन (Commission) मांगी गई थी। सेल्समैन ने फोन पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था। बातचीत का ऑडियो वायरल (Audio Viral) होने के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रवक्ता व प्रिंसिपल को निलंबित (Suspended) कर दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रवक्ता की शिकायतें शिक्षा मंत्री (Minister of Education) को की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई। अब विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…