-
Advertisement
जल्द बनेगा पंडोह का पुल, केंद्र से 152 करोड़ मिलने का इंतजार- बोले विक्रमादित्य
Vikramaditya Singh: वीरेंद्र भारद्वाज/ मंडी। भारी बारिश के कारण टूटे पंडोह के 100 साल पुराने लाल पुल के स्थान पर जल्द ही नए पुल(New bridge) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार केंद्र से मिलने वाली 152 करोड़ की धनराशि का इंतजार कर रहे है। यह जानकारी लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह(PWD Minister Vikramaditya Singh) ने आज पंडोह में पत्रकारों के सवालों के जबाव में दी।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जो भी पुल टूटे हैं उनका निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। आपदा के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी(Union Minister Nitin Gadkari) ने यहां आकर सेतू योजना के तहत बह गए पुलों को बनाने की बात कही थी। हाल ही में दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई है और उन्होंने प्रदेश को 152 करोड़ की राशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।
जैसे ही यह राशि प्रदेश को प्राप्त होगी तो उसमें पंडोह के पुल के निर्माण कार्य को भी शुरू करवा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने डीपीआर ( DPR) बनाकर भेज दी है। उन्होंने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। जहां पुलों के निर्माण की सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां पर प्राथमिकता के आधार पर वैली ब्रिज बनाए गए हैं।
5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा
बता दें कि पंडोह का 100 साल पुराना लाल पुल टूटने के कारण द्रंग क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों का नेशनल हाईवे (National Highway) के साथ सीधा संपर्क कट गया है। अब यहां के लोगों को पंडोह बाजार आने के लिए 5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। इस कारण पंडोह बाजार की आर्थिकी पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है। पंडोह और द्रंग के लोग लंबे समय से इस पुल के बनने का इंतजार कर रहे हैं।