-
Advertisement
Lok Sabha Election : जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना उनकी सफाई जरूरी,एक्ट्रेस का विक्रमादित्य को जवाब-Video
Kangana v/s Vikramaditya : मंडी। हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से (Congress candidate Vikramaditya Singh) कांग्रेस कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) पर जबरदस्त निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के टकोली में जनसभा के दौरान कहा कि जिन मंदिरों में कंगना जा रही है, उनकी सफाई कराना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी कई वर्षों से कुर्सी से चिपके हैं, क्या कंगना में उनसे ये बोलने की हिम्मत हैं। दरअसल कंगना ने दो रोज पहले विक्रमादित्य व उनके परिवार पर बरसों से कुर्सी से चिपके रहने की बात कही थी।
कंगना रनौत की नाव डूबने वाली
इसके बाद टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत दो नावों पर सवार है, जहां एक पैर मुंबई तो दूसरा पैर हिमाचल में फंसा रखा है, उन्होंने कहा कि हिमाचल में दो नावों में पैर रखने वाले कभी पार नहीं होते। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जल्द ही कंगना रनौत की नाव डूबने वाली है। उन्होंने कहा कि आज कंगना जिन.जिन मंदिरों (Temples) में जा रही हैं, उन मंदिरों का शुद्धिकरण करवाना होगा। देव नीति व देव संस्कृति का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कंगना के खानपान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही है, उससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं।
देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही
देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति (Dev Niti) पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं और इस सबको सहन नहीं किया जा सकता है। वहीं इस बीच, विक्रमादित्य सिंह के बयान पर कंगना रनौत ने कहा, चार जून को सब साफ हो जाएगा कि किसे भगवान का आशीर्वाद मिला है और किसे भगवान से फटकार लगी है।