-
Advertisement

घुटने में लगी चोट के कारण एशियाई खेल से बाहर हुई विनेश फोगाट
नई दिल्ली। एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला पहलवान (Women Wrestler) विनेश फोगाट घुटने की चोट के कारण एशियाई खेल से बाहर हो गई है। 28 वर्षीय विनेश (Vinesh Phogat) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को घुटने में लगी चोट लगी थी। 17 अगस्त को मुंबई में विनेश के घुटने की सर्जरी होगी। एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन के हांगझोऊ शहर में होगा।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 15, 2023
विनेश ने पोस्ट में लिखा, ”मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। दो दिन पहले 13 अगस्त को ट्रेनिंग के दौरान मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई। स्कैन और जांच के बाद डॉक्टर ने कहा कि बदकिस्मती से चोट से उबरने के लिए अब सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है। मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा। मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियन गेम्स में जो गोल्ड मेडल जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। मैंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके। मेरी सभी फैंस से गुजारिश है कि मुझे सपोर्ट करते रहे ताकि मैं जल्द दमदार वापसी कर सकूं और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू कर सकूं। आपके सपोर्ट से मुझे काफी ताकत मिलती है।”
विनेश और बजरंग पुनिया को ट्रायल में मिली थी छूट
विनेश ने 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जापान की पहलवान यूकी इरी को 6-2 से शिकस्त दी थी। उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में 50 किलोग्राम वर्ग में भी गोल्ड अपने नाम किया था। गौरतलब है कि विनेश और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को हांगझोऊ एशियन गेम्स के लिए ट्रायल में छूट दी गई थी, जिस पर काफी हंगामा हुआ। जूनियर पहलवान अंतिम पंघाल और सजीत कलकल ने छूट पर रोक लगाने की अपील करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई।