-
Advertisement
शिमला के रिज पर पर्यटकों ने स्पीकर बजाकर लगाए ठुमके, तोड़ी धारा 144 – सोई रही पुलिस
शिमला। राजधानी शिमला का ऐतिहासिक रिज (Ridge) आज उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब यहां आए पर्यटकों ने धारा 144 का उल्लंघन (Violation of Section 144) करते हुए यह स्पीकर लगाकर नाचना शुरू कर दिया। इस दौरान पर्यटकों ने खूब शोर शराब किया। यह सब करीब 20 मिनट तक चलता रहा। लेकिन हैरत की बात यह है कि हर समय पुलिस के पहरे में रहने वाले रिज पर आज 20 मिनट तक पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मनाली और अटल टनल के पास 3 फीट बर्फबारी, जाने कब तक साफ होगा मौसम
बता दें कि शुक्रवार शाम को रिज पर कुछ पर्यटक (Tourists) धारा 144 का उल्लंघन करते नजर आए। रिज पर काफी संख्या में पर्यटक स्पीकर (Speakers) पर गाने लगाकर नाचने (Dance) लगे। इस दौरान उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। करीब 20 मिनट तक टूरिस्टों ने खूब हुड़दंग मचाया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शिमला पुलिस को इस बात की खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों को अपने साथ रिपोर्टिंग रूम ले गई।
बता दें कि रिज पर हर समय पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। वहीं, जगह जगह सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी लगे हैं। ऐसे में इस तरह की घटना कहीं ना कहीं शिमला पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाती है। रिज मैदान पर किसी भी तरह के शोर शराबे या नारेबाजी करने की अनुमति नहीं होती है। लेकिन करीब 20 मिनट तक सैलानी यहां स्पीकर पर गाने लगा कर नाचते रहे और पुलिस को इस बात की भनक नहीं लगी। रिज पर सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगाई जाती है, ताकि रिज व मालरोड पर बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जा सके। इसके अलावा नारेबाजी, शोर शराबा भी रिज पर प्रतिबंधित है।