-
Advertisement
कांग्रेस Disciplinary Committee से धनीराम शांडिल OUT, विप्लव ठाकुर को सौंपी जिम्मेदारी
नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी हिमाचल में इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी (Election StrategyCommittee),कोऑर्डिनेशन कमेटी और डिसीप्लिनरी कमेटी(Disciplinary committee) का गठन किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ( All India Congress Committee) के महासचिव केसी वेणुगोपाल (kc Venugopal)ने इस बारे आदेश जारी कर दिए हैं। धनीराम शांडिल को डिसीप्लिनरी कमेटी (अनुशासनात्मक समिति) से बाहर कर उनकी जगह विप्लव ठाकुर को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि शांडिल को इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। अनुशासनात्मक कमेटी (डिसीप्लिनरी कमेटी) में धनीराम शांडिल की जगह विप्लव ठाकुर को इसका चेयरपर्सन बनाया गया है, जबकि केवल सिंह पठानिया, मोहनलाल ब्रागटा, शर्मिला पटियाल, चेतराम ठाकुर व संजय अवस्थी को इसका सदस्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: #Una जिला कांग्रेस ने बनाई पंचायती और निकाय चुनावों की रणनीति, Mukesh ने घेरी जयराम सरकार
इलेक्शन स्ट्रेटजी कमेटी कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर होंगे। इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, विपल्व ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू, आशा कुमारी, सुधीर शर्मा, जीएस बाली, हर्षवर्धन चौहान, रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, जगत सिंह नेगी और पवन काजल को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ कोआर्डिनेशन कमेटी में कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार, राजेश धर्मानी, हर्ष महाजन, इंद्रदत्त लखनपाल, चंद्र कुमार, सुरेश चंदेल, देवेंद्र जग्गी, रोहित ठाकुर, आश्रय शर्मा, कैलाश पराशर और विनोद सुल्तानपुरी को इसका सदस्य बनाया गया है।