- Advertisement -
कुल्लू। जिला के शाक्टी मरौड़ ( Shakti Maraud) में वायरल फैला हुआ है। इस वायरल की चपेट में बच्चे आ रहे हैं। इस वायरल ( viral) से बच्चों के शरीर पर छाले निकल रहे हैं। एक सप्ताह में ही कई बच्चे इस वायरल की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि कुछ बच्चे ठीक भी हुए हैं। मगर 12 के करीब बच्चे इसकी चपेट में हैं। वहीं इस बात की सूचना मिलते ही आशा वर्कर सक्रिय हो गई हैं और बच्चों को दवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।
मामला गंभीर है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव में जाएगी और हालात का जायजा लेगी। वहीं आशा वर्कर ने बताया कि गांव में जाकर बच्चों की हेल्थ की जांच की है जिसमें चार-पांच बच्चों के हाथों में छाले निकले हुए थे। उन्हें दवाई दे दी गई है। उसने बताया कि एक सप्ताह (Week) से बच्चों में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा (Dr Sushil Chandra Sharma) का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद आशा वर्कर मौके पर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर चुकी हैं लेकिन मामले को देखते हुए सोमवार को फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना की जा रही है जो बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। फिलहाल विभाग की आशा वर्कर 8 घंटे पैदल चलकर गांव पहुंची और यहां बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद वापस लौटी हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। सैंज घाटी के दुर्गम गांव शाक्टी और मरौड़ सड़क सुविधा से वंचित हैं। इन गांवों तक पहुंचने के लिए करीब 8 घंटे का पैदल सफर करना पड़ता है। जबकि इन गांवों में आज भी बिजली की लाइन नहीं पहुंच पाई है। मोबाइल नेटवर्क भी यहां बहुत कमजोर है। इस कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- Advertisement -