-
Advertisement
42 साल बाद दुल्हन को ससुराल लेने पहुंचा 70 वर्षीय दूल्हा, बच्चे बने बाराती
आजकल सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी खूब चर्चा बटोर रही है। दरअसल, ये शादी कोई आम शादी नहीं है। बिहार के सारण जिले में एक 70 वर्षीय दू्ल्हा 42 साल पत्नी का गौना करवाने के लिए गया था। बारात में दंपति के बच्चों समेत कई अन्य रिश्तेदार शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- शादी में फोटोग्राफर ने दुल्हन के सामने की ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल
जानकारी के अनुसार, दूल्हा बने राजकुमार सिंह की शादी 5 मई, 1980 को हुई थी। उस वक्त उनके सास-ससुर के ना होने के कारण व पत्नी के भाई के काफी छोटा होने के कारण उनकी पत्नी का गौना नहीं हो पाया था। इस दंपति की सात बेटियां और एक बेटा है और इनकी सातों बेटियां देश की सेवा में लगी हुई हैं, जो कि कोई बिहार पुलिस (Bihar Police) में सेवा दे रही है तो कोई सेना (Army) में सेवा दे रही है।
वहीं, अब जब उनके साले बड़े हो गए हैं तो उन्होंने अपनी बहन यानी राजकुमार की पत्नी का गौना करवाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजकुमार ने अपने बच्चों के साथ सलाह करके अपनी पत्नी शारदा देवी को 15 अप्रैल, 2022 को उनके मायके भेज दिया। इसके बाद उनकी शादी की तारीख 5 मई तय की गई और फिर गाजे-बाजे के साथ राजकुमार को बग्घी पर बैठाकर ससुराल ले जाया गया।
इस बारात में उनके बच्चों समेत कई रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस शादी में सिंदूरदान के अलावा सभी रस्में निभाई गईं और राजकुमार को दहेज भी दिया गया। बताया जा रहा है कि राजकुमार को दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और हीरे की अंगूठी मिली और शारदा देवी को गहने दिए गए।