-
Advertisement

‘पायलट’ का कारनामा देख लोग बोले – पक्का पहले ट्रक चलाता होगा
नई दिल्ली। बस ड्राइवर हो या बस ड्राइवर, अपनी गाड़ी के विंडशील्ड को एकदम चकाचक रखते हैं। ताकि उन्हें सड़क बिल्कुल क्लियर दिखाई दे। पर कभी आपने सोचा है कि लाखों की सैलरी उठाने वाला पायलट विमान की विंडशील्ड कैसे साफ करते हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है। इसमें विमान की कॉकपिट में बैठा एक शख्स पहले प्लेन की विंडशील्ड पर बोतल से पानी डालता है और फिर उसके वाइपर चलाकर शीशा साफ करता है। ये नजारा लोगों को काफी यूनिक लगा, जिसके बाद उन्होंने ‘पायलट’ की तुलना इंडिया के ट्रक और काली-पीली टैक्सी ड्राइवर से कर दी।
I am sure the pilot must be a kaali peeli taxi driver or a truck driver from India 😂.. @hvgoenka pic.twitter.com/0og5vCFVns
— Dinesh Joshi (@dnjoshispeaks) November 16, 2021
दरअस, ट्विटर यूजर @officeofdnj ने एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा- मुझे यकीन है कि ये पायलट भारत में ट्रक या काली पीली टैक्सी चलाता होगा! इस वीडियो को 11 हजार से अधिक व्यूज और लगभग चार सौ लाइक्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है यह परिवार, लंबाई इतनी है कि विदेशों से मंगवाने पड़ते हैं जूते
बता दें कि इस 29 सेकंड के क्लिप की शुरुआत एयरपोर्ट पर खड़े बहुत से प्लेन को दिखाते हुए होती है। अचानक वीडियो फिल्माने वाला ‘केन्या एयरवेज’ के एक विमान पर कैमरा फोकस करता है, जिसकी कॉकपिट में बैठा कथित पायलट प्लेन की खिड़की से एक हाथ निकालकर बोतल से थोड़ा पानी विंडशील्ड पर डाला और फिर वाइपर चला के शीशा साफ करता है। हालांकि, कई यूजर्स कह रहे हैं कि प्लेन की विंडशील्ड साफ करने वाला शख्स पायलट नहीं है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page