-
Advertisement
आधी रात को खाई में गिरा हाथी का बच्चा, ऐसे बची जान, देखें वायरल वीडियो
कहते हैं कि बच्चा चाहे इंसान का हो या जानवर का एक मां के लिए सारे बच्चे एक समान ही होते हैं। वहीं, अगर कोई बच्चा किसी मुसीबत में फंस जाए तो सोचिए उसकी मां की क्या हालत होगी। हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वायरल हुई है, जिसमें एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) खाई में गिरा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कहते हैं ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोए। इस हाथी के बच्चे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
यह भी पढ़ें- एक साल तक चट्टान खोदता रहा ये परिवार, कुआं बनाकर निकाला पानी
अब इस हाथी के बच्चे को बचाए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में बचावकर्मी खुदाई की मदद से खाई को चौड़ा करके युवा हाथी को बाहर निकालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बचावकर्मियों ने हाथी के बच्चे के चारों ओर एक रस्सी बांध दी और उसे खाई से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बच्चे को पास के जंगल में उसके झुंड की ओर सुरक्षित ले जाया गया।
At 1 AM teams got info of an elephant calf falling in a ditch. A long rescue operation in dead of night. By 5 AM he was rescued successfully. And then guided back to family which was in nearby forest. Team ✌️✌️ pic.twitter.com/pLC3FFKaxj
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) June 7, 2022
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @ParveenKaswan पर शेयर किया है। वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा सुबह 1 बजे टीमों को एक हाथी के बच्चे के खाई में गिरने की सूचना मिली। रात के समय एक लंबा बचाव अभियान चला। सुबह 5 बजे तक उसे सफलतापूर्वक बचा लिया गया और फिर परिवार को वापस भेज दिया गया, जो पास के जंगल में था। इस पोस्ट को अब तक 46.1 हजार व्यूज और करीब चार हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा सुपर रेस्क्यू ऑपरेशन। पूरी टीम के लिए मेरा सम्मान।