- Advertisement -
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इनमें से कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जो हमारे दिल को छू लेती हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़का फुटपाथ पर सामान बेच रहे लोगों को पानी की बोतलें बांटता हुआ नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा लड़का पानी की बोतलों का पैकेट लेकर सड़क के किनारे आता है और फिर वहां फुटपाथ पर बैठे फूल विक्रेताओं को पानी की बोतल देता है। लड़के के इस काम से प्रभावित होकर वहां मौजूद एक बूढ़ी औरत लड़के को आशीर्वाद देती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर लड़के की ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
Your Small Kindness Can Make Someone's Day Special.❤️ pic.twitter.com/ln8HYxqz9U
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 1, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @AwanishSharan पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा आपकी छोटी सी दया किसी के दिन को खास बना सकती है। वीडियो को अब तक 227 हजार व्यूज और 15 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा दयालुता का सबसे छोटा कार्य सबसे बड़े इरादे से अधिक मूल्यवान है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा इससे अच्छा कुछ नहीं।
- Advertisement -