-
Advertisement
मंडप में दूल्हा हुआ “आउट ऑफ कंट्रोल”, दुल्हन के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो वारयल
सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन की यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें-स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद ढूंढ रही पुलिस
वायरल वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि शादी के मंडप में रीति-रिवाज के अनुसार रस्में करने बैठे दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को चूमने लगते हैं। बताया जा रहा है कि यह तब हुआ जब शादी में फेरे की रस्म खत्म हुई तो मंडप में दूल्हा-दुल्हन को किस करने के लिए कहा गया। जिसके बाद दूल्हे ने तुरंत दुल्हन को पकड़ कर किस करने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा काफी देर तक दुल्हन को किस करता रहता है। दूल्हा-दुल्हन के इस व्यवहार को देख शादी में आए लोग खूब ठहाके मारने लगते हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ऑफिशियल वायरलकिल्पस (official_viralclips) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 961 लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स दूल्हा-दुल्हन के इस काम की आलोचना कर रहे हैं। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब का और कहां का है।
https://www.instagram.com/p/CXQ1Uz_l0Nm/