-
Advertisement
इसे कहते हैं शुद्ध देसी जुगाड़, वीडियो देख आप भी कहेंगे क्या बात है
हमारे देश में जुगाड़ से बड़े से बड़ा काम आसानी से हो जाता है। अगर काम जरा कठिन लगे तो उसका ऐसा तोड़ निकाला जाता है कि वो काम चुटकियों में हो जाता है। बहुत सारे लोगों को इसमें महारत हासिल होती है। अमूमन जानवरों को एक जगह से दूरी जगह ले जाने के लिए बड़ी गाड़ी का इंतजाम किया जाता है। अब इन महाशय को देखिए इन को अपनी गाय(Cow) को कहीं ले जाना था तो इन्होंने झट से जुगाड़ लगाया और वैन( van) के अंदर ले गया। इतना ही नहीं गाय को संभालने के लिए बाकायदा एक आदमी पीछे खड़ा है जो पूरी निगरानी रखे हुए कि गाय को कुछ न हो। गाय का मुंह वैन की खिड़की से बाहर है और वो बाहर के नजारों का आनंद ले रही है। इस मजेदार वीडियो को आईएएस अवनीष शरण ( IAS Awanish Sharan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है अब तक का सॉलिड जुगाड़
यह भी पढ़ें:Assam दौरे पर प्रियंका गांधी : कामाख्या देवी के दर्शन कर स्थानीय लोगों के साथ किया Tribal Dance
अब तक का सबसे ‘सॉलिड’ जुगाड़.😅 pic.twitter.com/8C9phPmam0
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 27, 2021
वीडियों में आप देख सकते हैं कि वैन में सिर्फ गाय ही नहीं है आगे की सीटों पर लोग भी बैठे हुए हैं और उनका सामान भी रखा है। साथ ही चल रही कार वाले ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। इस वीडियों के अबतक 2 हजार से अधिक लाइक्स मिल गए हैं और लोग अपने अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं किसी ने लिखा है। सुनील मौर्या ने लिखा है-भारत रत्न के साथ एक और अवॉर्ड होना चाहिए जुगाड़ रत्न। साथ ही उन्होंने एक फनी फोटो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें:फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छाए Rahul Gandhi, 9 सेकंड में लगाए 13 पुशअप्स
भारत रत्न के साथ एक और अवॉर्ड होना चाहिए जुगाड रत्न।
— Sunil Maurya🇮🇳 (@SunilMa37) February 28, 2021
Everything is possible in India
— Rachna Singh (@ArchnaS68808406) February 27, 2021