-
Advertisement
पिता ने घर लाया सेकेंड हैंड साइकिल, बच्चे ने किया कुछ ऐसा, देखें वायरल वीडियो
कहते हैं ना कि खुशियां ढूंढने वाला किसी भी छोटे-बड़े पल में खुशी ढूंढ ही लेता है। फिर अगर परिवार साथ हो तो इंसान किसी भी परिस्थिति में खुश रह सकता है। हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर वायरल हुई है, जिसमें एक बच्चा अपने पिता की पुरानी साइकिल देखकर खुश होता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि साइकिल (Bicycle) देखकर बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
यह भी पढ़ें- एक माह में कितने अंडे देती है एक मुर्गी, कभी सोचा है आप ने
वायरल वीडियो के आप देख सकते हैं कि झोपड़ी के सामने एक पुरानी साइकिल के साथ एक आदमी और बच्चा खड़ा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदमी पहले साइकिल पर माला डालता है और फिर पानी छिड़कता है। इसी बीच बच्चा ये सब देखकर उछलता हुआ और ताली बजाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद फिर दोनों साइकिल को माथा टेकते हैं। वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो रहा है।
It’s just a second-hand bicycle. Look at the joy on their faces. Their expression says, they have bought a New Mercedes Benz.❤️ pic.twitter.com/e6PUVjLLZW
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 21, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @AwanishSharan पर शेयर किया है। वीडियो की कैप्शन में उन्होंने लिखा यह सिर्फ एक सेकेंड हैंड साइकिल है। उनके चेहरों पर खुशी देखिए। उनकी अभिव्यक्ति कहती है, उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है। वीडियो को अब तक 878.9 हजार व्यूज, 77.7 हजार लाइक्स और 10.9 हजार रिट्वीट्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये गरीब हैं साहब इसलिए हर चीज और लोगों को इतना सम्मान देते हैं। अगर आप किसी अमीर व्यक्ति से पूछेंगे तो वह उसे अपना गुलाम समझेगा और लात मारकर कहेगा कि मेरे पास इससे बेहतर चीज है। यह एक गरीब और अमीर के बीच मूल्यों का अंतर है और यह सच है कि ऐसी खुशियां सिर्फ उन्हें ही समझ आएगी।