-
Advertisement

पानी के किनारे वीडियो शूट कर रही थी लड़की, हुआ कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया मजेदार (Funny) वीडियो से भरा पड़ा है। कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो जाती है, जिसे देखकर हम अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। अब ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें एक लड़की पानी के किनारी वीडियो (Video) बनाती हुई नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- मशीन चुराने से पहले चोर ने पूरे घर की काटी घास, फिर ले गया
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की झील के किनारे खड़े होकर वीडियो बना रही होती है। इसी दौरान वे ट्राईपॉड पर अपना मोबाइल रखती है और पीछे मुड़कर डांस करने लगती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लड़की अपनी पीठ फेरीती और नाचने लगती है। इसी बीच उसका ट्राईपॉड पानी में गिर जाता है। वहीं, जब वो पीछे मुड़कर देखती है कि फोन पानी में गिर गया है तो वे भागती हुई आती है और फोन को पानी से बाहर निकाल देती है। लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड वीडियो बोल रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @_mobile_photography______ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक वीडियो को अब तक 133 व्यूज और 6 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं। इस मेजदार वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि फेक नकली फोन जानबूझकर गिराया। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ओएमजी उन बेवकूफ लोगों को कमेंट में देखिए जो उसके लिए दुख महसूस कर रहे हैं।