- Advertisement -
अक्सर ज्यादातर लोग अपने दोस्तों पर आंख बंद कर के विश्वास करते हैं, लेकिन अगर कभी ऐसा हो कि आपको आपके दोस्त धोखा दे जाएं तो कैसा लगेगा। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़के को दोस्त उसे धोखा देकर भागते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के एक साथ टोली बनाकर कहीं जा रहे होते हैं। इसी बीच एक युवक सामने से आ रहे पुलिसवाले की बाइक से टकरा जाता है और नीचे गिर जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीचे के गिरने के बाद युवक बाइक सीधी करके भागने लगता है कि तब तक पुलिसवाला उसकी बाइक की चाबी निकाल देता है। इसके बाद युवक जैसे ही पीछे मुड़कर अपने दोस्तों को देखता है तो उसके सभी दोस्त वहां से फरार हो गए होते हैं। जिसके बाद वे हैरान हो जाता है। इंटरनेट पर ये मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रही है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन व्यूज और 152 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा जो दोस्त मुसीबत में साथ छोड़ कर चला जाए वो दोस्त कैसा। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये फस गया। दूसरे यूजर ने लिखा अब पुलिस इसको बाकी लड़कों को बुलाने को कहेगी और फिर सभी पकड़े जाएंगे।
- Advertisement -