-
Advertisement

लड़की ने हाई हील्स में किया ऐसा कारनामा, वीडियो हुई वायरल
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो फुटबॉल (Football) के दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर फुटबॉल से जुड़ी वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में एक लड़की की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें लड़की हाई हील्स पहनकर फुटबॉल खेलती हुई नजर आ रही है। लड़की ने हील्स पहन कर इतने शानदार ट्रिक्स किए हैं कि वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें:सड़क पर दौड़ते वक्त लड़की ने अचानक किया कुछ ऐसा, देखते रह गए लोग
बता दें कि वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम अगुस्का मनिच (Aguska Mnich) है। अगुस्का मनिच एक फ्रीस्टाइल फुटबॉल चैंपियन हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अगुस्का नीले रंग की शॉर्ट ड्रेस और हील्स पहनकर फुटबॉल खेल रही हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अगुस्का फुटबॉल खेलते-खेलते शानदार ट्रिक्स भी दिखाने लग जाती हैं। अगुस्का हल्की सी शॉट लेकर फुटबॉल को कंधे और पीठ के बीच में रख लेती है। इसके बाद वे अपने कंधे से फुटबॉल पहले तो वो पैरों से फुटबॉल के साथ ट्रिक्स दिखाती है और फिर उसके बाद बड़े आराम से फुटबॉल को हाथ में पकड़ लेती है और खड़ी हो जाती है। अगुस्का की ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @aguskafree नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा हाई हील्स सॉकर ट्रिक्स। वीडियो को अब तक 109 हजार व्यूज और करीब दस हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।