-
Advertisement

पुलिस की खराब जीप को देख युवक ने की मजेदार कमेंट्री, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी-कभी हमें सोशल मीडिया पर बेहद मजेदार वीडियो देखने को मिलती हैं। जबकि, कई बार ऐसी वीडियो वायरल होती हैं, जिसे देखकर हम हैरानी हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही मजेदार वीडियो (Funny Video) वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह मजेदार वीडियो कुछ पुलिसकर्मियों से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें:‘दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड’ गाने पर JDU विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में एक युवक की आवाज सुनाई दे रही है। दरअसल, एक पुलिस की जीप खराब हो जाती है, जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी जीप को धक्का देने लगते हैं। इसी दौरान एक शख्स कमेंट्री करता सुनाई दे रहा है। शख्स कहता सुनाई दे रहा है, ‘ये देखिए प्रशासन का गाड़ी ठेला रहा है, बताइए ये गाड़ी कैसे चोर को पकड़ेगी। जो खुद ठेलके स्टार्ट हो रहा है। ठेली लो, ठेली लो जी। देख लीजिए बताइए ये सब लोग चोर को पकड़ेगा। ये मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और लोग भी इसी वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
खबर सीवान से है … विज़ूअल से ज़्यादा रोचक कमेंट्री है सुनिए.
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) February 4, 2022
ट्विटर पर इस मजेदार वीडियो को @UtkarshSingh_ नामक यूजर के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करने के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, खबर सीवान से है। बाकी आप कमेंट्री सुनिए। इस मजेदार वीडियो को अब तक 130.4K व्यूज मिल चुके हैं। बहुत सारे लोग वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट पर कहते हुए एक शख्स ने लिखा वाह भाई वाह गर्दा उड़ा दिए। जबकि, एक अन्य शख्स ने लिखा परिवर्तन की सच में जरूरत है। पुलिस की गाड़ियों को अपग्रेड करने की जरूरत है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…