-
Advertisement

‘दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड’ गाने पर JDU विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर वह चर्चाओं में है। इस बार गोपाल मंडल अपने डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। विधायक (MLA) का डांस का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पूरे
यह भी पढ़ें- General Knowledge: दुनियाभर में कैसे होते हैं चुनाव, आप भी यहां जान लीजिए
धुन में ‘आया दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड छोड़ छाड़ के’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये वीडियो कब की है, लेकिन ये बताया जा रहा है कि ये वीडियो किसी शादी समारोह की है। वीडियो में विधायक मजेदार डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं। मस्ती में डूबे विधायक डांस के दौरान अपना कुर्ता उठाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसी दौरान स्टेज पर उनके साथ एक और आदमी भी डांस करता हुआ नजर आ रहा है। विधायक की डांस की ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। ट्विटर पर इस वीडियो को @Ershaktilochan ने शेयर किया है।
बिहार: गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मण्डल का डांस..दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड@Jduonline @NitishKumar pic.twitter.com/kvfhcINBty
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) February 3, 2022
बता दें कि जदयू विधायक अक्सर अपनी अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले गोपाल मंडल चलती ट्रेन में बनियान और अंडरवियर में चलने को लेकर चर्चा में आए थे। वहीं, कई बार विपक्षी दल भी गोपाल मंडल के बयानों का निशाना बन चुके हैं।