- Advertisement -
सोशल मीडिया पर तरह-तरह की मजेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं। आजकल एक ऐसी ही मजेदार वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल, वीडियो में एक छोटी बच्ची फ्रेंच फ्राई खाते हुए अचानक नींद की आगोश में जाती हुई नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्ची फ्रेंच फ्राई (french fry) पर सॉस लगाती है और मुंह में डालकर मजे से खाने लगती है। इसी बीच अचानक उसकी आंख लग जाती और वह बैठे-बैठे पीछे की तरफ उलटने ही लगती है कि उसके माता-पिता उसे पकड़ लेते हैं। इसी दौरान तब तक बच्ची की भी आंखें खुल जाती हैं और वो मुस्कुराने लगती है। जबकि, उसके माता-पिता हंसते हुए नजर आ रहे हैं। बच्ची की ये मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
That last french fry almost put her into food coma. 😏😂🥱🍟 pic.twitter.com/5Wz0wowU3b
— Fred Schultz (@FredSchultz35) January 24, 2022
ट्विटर पर इस मजेदार वीडियो को @FredSchultz35 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में लिखा है उस आखिरी फ्रेंच फ्राई ने लगभग उसे फूड कोमा में डाल दिया। महज 11 सेकेंड की इस वीडियो को 24.8 व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोग इस वीडियो का लाइक कर चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।
- Advertisement -