-
Advertisement

शख्स ने ईंटों से की ऐसी शानदार ट्रिक, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन वीडियो में कुछ वीडियो ऐसी होती हैं, जिसे देखकर हम दंग रह जाते हैं। हाल ही में एक शख्स की वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर वायरल हुई है, जिसमें शख्स कुछ ईंटों (Bricks) के साथ एक ट्रिक करता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:शादी में घोड़ी ने किया कमाल, ढोल बजते ही लगाने लगी ठुमके, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ईंटें पकड़ कर जमीन पर बैठा हुआ है। इसी दौरान पहले वे एक ईंट को टेढ़ा रखता है और फिर उसके ऊपर एक और ईंट को टेढ़ा रखता है और फिर ईंट के नीचे हल्के से डंडे की सपोर्ट लगा देता है। इसके बाद वो इसके ऊपर तीसरी ईंट रखता है और फिर उसके नीचे भी सपोर्ट लगा देता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ईंटों को ऐसे रखता है कि ईंटें बिना सपोर्ट के कभी भी गिर सकती हैं, लेकिन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही शख्स ईंटों की सपोर्ट हटाता है तो एक भी ईंट नहीं गिरती है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। काफी सारे लोग वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @techzexpress नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 339 हजार व्यूज और बहुत सारे लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये फ्रिक्शन है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा ऐसा कैसे हो सकता है।