-
Advertisement

कुत्ते के लिए बर्फीली नदी में कूदा शख्स, वीडियो में देखें कैसे बचाई जान
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद आप भावुक हो जाएंगे। वीडियो में एक शख्स कड़कड़ाती ठंड में एक कुत्ते को बचाने के लिए बर्फीली नदी में कूदता हुआ नजर आ रहा है। इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रही है।
यह भी पढ़ें- ‘दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड’ गाने पर JDU विधायक ने लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बर्फीली नदी में एक कुत्ता फंस गया है। वीडियो में शख्स झाड़ियों के बीच से निकलकर पानी में आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। शख्स अपने सारे कपड़े उतारकर आता है और बर्फ से जमी नदी में कूद जाता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही शख्स पानी में कूदता है वैसे ही सतह पर जमी बर्फ टूट जाती है। इसके बाद जैसे-जैसे वो आगे पानी में बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे बर्फ टूटती जाती है। वहीं, कुत्ता बर्फ के पानी से बाहर नहीं निकल पा रहा है। वीडियो में कुत्ते की हालत देखकर आपको भी तरस आ जाएगा। हालांकि, शख्स वक्त रहते कुत्ते के पास पहुंचकर कुत्ते को हाथों से पकड़कर वापस लाने में सफल रहा। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कुत्ते को बचाने के लिए शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @viralhog नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 64,629 व्यूज मिल चुके हैं और बहुत से लोग वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि वह पूरी जिंदगी इस पल का इंतजार कर रहे थे। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा उस बेचारे बच्चे का रोना। वह कितना ठंडा था। थैंक यू गुड सर।