-
Advertisement
शख्स ने जुगाड़ से बनाया दो मंजिला साइकिल, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
दुनिया में हुनरबाज लोगों की कमी नहीं है और खासकर अगर बात देसी जुगाड़ की हो तो ऐसे बहुत से लोग हैं, जो देसी जुगाड़ से शानदार चीजें बनाते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शख्स के देसी जुगाड़ से बनाए गए साइकिल की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें- दूल्हे के दोस्त ने दुल्हन को गिफ्ट में दी ये चीज, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी दो मंजिला साइकिल चलाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, शख्स का ये जुगाड़ से बनाया गया साइकिल लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो आप देख सकते हैं कि जहां-जहां से ये साइकिल गुजर आ रहा है वहां लोग साइकिल को बड़ी हैरानी से देख रहे हैं। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां की है। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और लोगों को भी ये वीडियो खूब पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस जुगाड़ु साइकिल की वीडियो को @salman.king7650 के नाम से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा चचा की साइकिल। वीडियो को अब तक 81,488 लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा जुगाड़ु तो धांसू है चचा, लेकिन ट्रैफिक की वजह से साइकिल रोकनी पड़ी तो उतरोगे कैसे? जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा अरे चचा ये तो बताया ही नहीं कि आप साइकिल पर चढ़े कैसे?