-
Advertisement
भारत छोड़ जल्द लंदन में बसने वाले हैं विराट- अनुष्का, कोच ने किया कन्फर्म
Virat Kohli: क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli )हर बड़े टूर्नामेंट और सीरीज के बाद लंदन छुट्टियां बिताने के लिए जाते थे लेकिन जल्द ही वो अपने परिवार के साथ भारत छोड़ लंदन में बसने वाले हैं। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस संबंध में कन्फर्मेशन दी है। फिलहाल, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series)खेल रहे हैं, जहां पत्नी अनुष्का (Anushka)भी उनके साथ हैं। कोच राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट, पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ लंदन में जाकर ही बस जाएंगे। कोहली के बचपन के कोच ने कहा कि हां, विराट ऐसी योजना बना रहे हैं औरबहुत जल्दी ऐसा होता भी दिखेगा।
राजकुमार शर्मा से विराट कोहली के संन्यास (Virat Kohli’s retirement) को लेकर भी सवाल किया गया? उनसे पूछा गया कि क्या विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रिटायरमेंट का फैसला करेंगे? इस पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। विराट अभी काफी फिट हैं। उनकी उम्र भी अभी इतनी नहीं हुई है. वो अभी 5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि विराट जब 10 साल का भी नहीं था मैं तब से उसे जानता हूं। उसमें अभी काफी क्रिकेट बची है। शर्मा ने कहा कि हाल के दिनों में विराट कोहली की भक्ति में काफी दिलचस्पी बढ़ी है। उसकी अपनी आस्था, अपनी मान्यता है।विराट जैसे खिलाड़ियों दशकों में पैदा होते हैं, आप उन्हें कम करके नहीं आंक सकते।