-
Advertisement
बीजेपी MLA बोले- ‘पाताल लोक’ बनाने के लिए अनुष्का को तुरंत तलाक दें देशभक्त विराट कोहली
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने हाल ही में एक वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok) का निर्माण किया, जो इन दिनों विवादों के घेरे में है। इस वेब सीरीज में हिंदू मान्यताओं और उससे ताल्लुक रखने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए इस वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बीजेपी नेता व लोनी (उत्तर प्रदेश) से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ‘पाताल लोक’ की निर्माता व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर राष्ट्रद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।
गुर्जर ने इस वेब सीरीज पर कई गंभीर आरोप लगाए
लोनी कोतवाली में #पाताललोक
वेबसीरीज में सनातन धर्म के सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों सहित बिना इजाजत मेरी एवं भाजपा नेताओं की तस्वीर का गलत चित्रण करने पर तहरीर देकर प्रोड्यूसर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत #रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा।
1/10
👉BanPaatalLok pic.twitter.com/GwhjAS7VtT— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) May 23, 2020
इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से तलाक (Divorce) लेने की भी हिदायत दी है। इस बीजेपी विधायक ने कहा है कि देश से बड़ा कोई नहीं, कोहली देश के लिए खेलते हैं और देशभक्त हैं, उन्हें अनुष्का को तुरंत तलाक दे देना चाहिए। गुर्जर ने इस वेब सीरीज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक का आरोप है, ‘अनुष्का शर्मा ने एक वॉन्टेंड माफिया के साथ विधायक नंदकिशोर का फोटो लगाया है और गुर्जर समाज को आपत्तिजनक बातें भी कही हैं।’
यहां जानें, पाताल लोक का तस्वीरों से जुड़ा मसला
पत्र में सर्वसमाज के आपत्तिजनक तथ्यों का उल्लेख कर मौजूदा समय में युवा- सनातन धर्म, एकता-अखंडता और सुरक्षा एजेंसियों को हिडेन एजेंडे के तहत बर्बाद करने पर तुले डिजिटल प्लेटफार्मस पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीजों को #सेंसर_बोर्ड के दायरे में लाने का अनुरोध किया।2/3 #BanPaatalLok pic.twitter.com/pZvR7OP1Sm
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) May 24, 2020
विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि इस वेब सीरीज में उनकी तस्वीर को बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है और गुर्जर जाति का भी गलत तरीके से चित्रण किया गया है। इतना ही नहीं विधायक ने अनुष्का शर्मा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि पाताल लोक वेब सीरीज के एक सीन में नंदकिशोर गुर्जर की तस्वीर का इस्तेमाल में किया गया है, जहां पर बालकृष्ण बाजपेयी का चरित्र इस सीरीज में एक निगेटिव भूमिका निभाता है। हालांकि दृष्य में मूल तस्वीर को बदला गया, लेकिन गुर्जर का चेहरा फिर भी पहचाना जा सकता है। 30 मार्च 2018 को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा यूपी गेट से करहेड़ा तक बनी छह लेन का उद्घाटन किया था। आरोप है कि इस समारोह की तस्वीर को बिना अनुमति के वेबसीरीज में एडिट करके इस्तेमाल किया गया है।