-
Advertisement
Jio-Airtel को टक्कर देने अब Vodafone भी लाया 251 रुपये वाला पैक, जानिए क्या है खास
नई दिल्ली। डाटा प्लान को लेकर अक्सर कंपनियों में टक्कर होती रहती है। रिलायंस जियो और एयरटेल (Jio-Airtel) को टक्कर देने के लिए वोडाफोन (Vodafone) ने अब 251 रुपये वाला डाटा प्लान लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो और एयरटेल पहले से ही 251 रुपये वाला डाटा प्लान ऑफर करते हैं। खास बात है कि एयरटेल ने अपनी वेबसाइट से 251 रुपये वाला प्लान हटाने के बाद एक बार फिर इसे लिस्ट कर दिया। अब देश की तीनों बड़ी कंपनियों के पास 251 रुपये में डाटा वाउचर (Data voucher) उपलब्ध है। हम बताते हैं कि 251 रुपये वाले इस डाटा वाउचर में कंपनियां क्या-क्या सुविधाएं ऑफर कर रही हैं –
यह भी पढ़ें: जयराम बोले- बिना पास हो सकेगी Inter District आवाजाही, बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन
जियो डाटा वाउचर – जियो के 251 रुपये वाले डाटा प्लान को वर्क फ्रॉम होम पैक्स नाम से लॉन्च किया। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। जियो के इस डाटा पैक में 50 जीबी अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट मिलता है। इस डाटा वाउचर को मौजूदा प्रीपेड प्लान के साथ डाटा बूस्टर पैक के तौर पर रिचार्ज कराया जा सकता है। चूंकि यह एक डाटा प्लान है इसलिए कंपनी किसी तरह के वॉइस कॉलिंग मिनट्स ऑफर नहीं करती।
एयरटेल डाटा वाउचर – एयरटेल के 251 रुपये वाले डाटा पैक में भी 50 जीबी अनलिमिटेड डाटा मिलता है। लेकिन इस पैक की कोई वैलिडिटी नहीं है यानी यूजर अपने मौजूदा पैक के साथ इस डाटा प्लान को रिचार्ज करते हैं तो यह प्लान भी प्रीपेड पैक की वैलिडिटी तक चलेगा। यह पैक कंपनी के ऐक्टिव बंडल और स्मार्ट पैक यूजर्स के लिए उपलब्ध है। एयरटेल भी जियो की तरह डाटा के अलावा और कोई सुविधा इस पैक में नहीं देती, लेकिन एयरटेल के 401 रुपये वाले डाटा पैक में 3 जीबी डाटा के अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है।
यह भी पढ़ें: In Depth: कंडक्टर नहीं आएंगे Ticket काटने, सवारी को करना होगा ये काम, जान ले
वोडाफोन डाटा वाउचर – बात करें वोडाफोन की तो कंपनी का लेटेस्ट डाटा वाउचर प्लान 251 रुपये है। यह वाउचर उन लोगों के खासा काम का है जो ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इस डाटा वाउचर की वैलिडिटी 28 दिन है। वोडाफोन इस डाटा पैक में 50 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा ऑफर करती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस डाटा पैक को सभी सर्किलों में लागू नहीं किया गया है। फिलहाल यह बिहार, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, चेन्नई, केरल और यूपी ईस्ट में ही उपलब्ध है। वोडाफोन के पास पहले ही 48, 16 और 98 रुपये के डाटा पैक मौजूद हैं।