-
Advertisement
Voter ID Card पहुंचा सकता है जेल, गलती कर बैठे हैं तो- फॉलो करें ये प्रोसेस
Election: मतदान (Voting) करना हर व्यक्ति का अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। मतदान करने के लिए Voter ID कार्ड (Voter ID Card) का होना भी जरूरी है। Voter ID कार्ड हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार देता है। लेकिन कई बार Voter ID कार्ड से जुड़ी एक गलती आपको जेल (Jail) तक भी पहुंचा सकती है। अगर आप भी ऐसी गलती कर बैठते हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको इससे संबंधित जानकारी देने वाले हैं।
हो सकती है जेल
वोटर आईडी कार्ड सरकारी दस्तावेज (Government Document) है जो किसी नागरिक को दिया जाता है ताकि वो मतदान में हिस्सा ले सके। 2 या 2 से अधिक वोटर आईडी कार्ड रखने वालों को जेल भी हो सकती है। एक से ज्यादा वोटर लिस्ट में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना गैरकानूनी साबित होता है।
कैंसिल कैसे करवाएं
अगर आपका नाम भी दो वोटर लिस्ट में आता है तो आज ही आप इसे कैंसिल करवा सकते है। इसके लिए आपको 7 फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से भर सकते हैं। एक बार फॉर्म भरने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।
चुनाव आयोग की साइट पर आप वोटर आईडी कार्ड को लेकर कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर नया वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो इसी साइट से कर सकते हो। अप्लाई करने के बाद नॉर्मल स्टेटस चेक करना होगा।