-
Advertisement
एशियन गेम्स में पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के कोच होंगे ये दो धाकड़ खिलाड़ी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी (Former Indian Cricket Team Player) और धाकड़ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स में भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कोच होंगे। लक्ष्मण इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के अध्यक्ष भी हैं। पूर्व ऑलराउंडर ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे।
टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे, जबकि महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। राजीब दत्ता महिला टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि सुभदीप घोष को फील्डिंग कोच के रूप में नामित किया गया है। कानिटकर ने दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं।
यह भी पढ़े: वर्ल्ड एथलेटिक्स: भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने तोड़ा एशियन रिकॉर्ड
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड
भारतीय पुरुष टीम: भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरण सिंह।
स्टैंडबाई प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मानी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी।
स्टैंडबाई प्लेयर्स: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक, पूजा वस्त्रकार।