-
Advertisement
हिमाचल का इंतजार खत्म हुआ, धौलाधार पहाड़ियों सहित यहां बर्फबारी शुरू
संजू/शिमला। लंबे समय से बर्फबारी (Snowfall) का इंतजार कर रहे हिमाचल (Himachal) का इंतजार आज खत्म हो गया है। आज सुबह से ही पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हो रही है। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर सहित अटल टनल के साउथ पोर्टल, रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला और कुंजम दर्रों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। साथ ही जिला कांगड़ा की धौलाधार पहाड़ियों (Dhauladhar Hills) पर भी सुबह से ताजा हिमपात हो रहा है। मनाली केलंग मार्ग पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारु है। टनल के पोर्टल में दो इंच हिमपात हो चुका है। हिमपात को देखते हुए मनाली पुलिस ने वाहनों को सोलांग नाला में रोक दिया है।
जनवरी में भी बर्फ का सूखा रहा
बर्फबारी के चलते कई पर्यटक (Tourist) हिमाचल का रूख करते हैं, लेकिन इस बार जनवरी में भी बर्फ का सूखा रहा। अब जब बर्फबारी शुरू हो गई है तो पर्यटक पर्यटन स्थलों का रुख करने लग पड़े हैं। पर्यटन कारोबार को इसका फायदा जरूर मिलने वाला है। लंबे समय से बारिश-बर्फबारी ना होने के चलते किसान-बागवान सूखे से बेहद परेशान थे। अब किसानों और बागवानों के चेहरे भी खिलने वाले हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह लाहुल घाटी में हल्की बर्फबारी हुई थी। उसके बाद से सभी बर्फ के फाहों की राह देख रहे थे। हिमपात न होने से लाहौल के पर्यटन स्थलों से भी बर्फ गायब हो गई थी।
लाहुल में करीब 30 साल बाद बने ऐसे हालात
आपको बता दें कि लाहुल घाटी (Lahaul Valley) में करीब 30 साल बाद ऐसे हालात देखे गए हैं कि जनवरी भी बर्फबारी के बिना गुजरी हो। जनवरी में जहां पहाड़ बर्फ से लदे रहते थे वो इस बार खाली दिखाई दिए। लेकिन अब मौसम का मिजाज बदल गया है और अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है। DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि अटल टनल के पास दो इंच हिमपात हुआ है। पर्यटकों को फिलहाल सोलंगनाला में रोका गया है। मौसम के हालात देखते हुए उन्हें टनल की ओर भेजा जाएगा।