-
Advertisement
वक्फ बोर्ड का एरिया ऑफिसर एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा, प्रॉपर्टी रिन्यू करने की एवज में मांगे थे पैसे
शिमला। विजिलेंस की टीम ( Vigilance Team) ने डीसी शिमला ऑफिस में रेड डाली है। इस दौरान शिमला वक्फ बोर्ड के एरिया आफिसर सादिक मोहम्मद( Waqf Board member Sadiq Mohammad) को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सादिक मोहम्मद वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को रिन्यू( property renewal) करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने विजिलेंस से की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही विजिलेंस ने प्रॉपर्टी रिन्युअल से जुड़े दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल: सरकारी नौकरी के लिए फर्जीवाड़ा- जन्मतिथि कम लिखवाकर हासिल कर ली नौकरी
जाहिर है दोपहर बाद विजिलेंस की टीम डीसी ऑफिस पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। डीसी आफिस के कमरा नंबर 408 में आरोपी से पूछताछ चल रही है। इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी लोगों से प्रॉपर्टी रिन्युअल की एवज में पैसे मांगे थे। इस संबंध में डीसी शिमला आदित्य नेगी को भी सूचना दी जाएगी। इस मामले में विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group