-
Advertisement
Video – लॉकडाउन में गेंदा फूल चैलेंज का ट्रेंड, Rashmi के सिज़लिंग डांस ने उड़ाए फैंस के होश
मुंबई। लॉकडाउन में सभी अपने घरों में बंद हैं और कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश में लगे हैं। हमारे टीवी के कलाकार भी घर पर हैं और ऐसे में किसी ना किसी तरह से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ किया है आपकी चहेती एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने। पिछले दिनों रिलीज हुआ बादशाह का गाना गेंदा फूल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सेलेब्स एक दूसरे को गेंदा फूल चैलेंज दे रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी जुड़ गई हैं।
https://www.instagram.com/p/B_cT78SgyDh/
रश्मि देसाई को एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने ये चैलेंज दिया था। रश्मि ने बादशाह के इस गाने को अपना फेवरेट भी बताया है। रश्मि की गेंदा फूल चैलेंज पर दी गई परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है। रश्मि देसाई ने अपने स्टनिंग मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया है। रश्मि देसाई वीडियो (Video) में काफी हॉट लग रही हैं। उनका डांस इतना बेहतरीन है कि एक्ट्रेस से नजरें हटा पाना मुश्किल है। वीडियो में रश्मि ने latex पैंट और क्रॉप टॉप पहना है। रश्मि के डांस वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं और वे रश्मि देसाई की काफी सराहना कर रहे हैं। अब तक करीब 96 लोग इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाइक कर चुके हैं और साढ़े चार हजार से ज्यादा कमेंट इस पर आ चुके हैं।
https://www.instagram.com/p/B-i8MxDgLgQ/