-
Advertisement
हिमाचल में यहां घरों से अचानक निकलने लगा पानी, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सुभाष ठाकुर, बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में लोगों के घरों से रहस्यमयी तरीके से पानी (Mysterious Water) निकल रहा है। जिसको देखकर यहां हर कोई हैरान है। यह घटना बिलासपुर शहर के विभिन्न स्थानों से सामने आ रही है। फिलहाल पानी निकलने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन शहर के करीब हर वार्ड में घरों से पानी निकलने का वीडियो भी सोशेल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीसी बिलासपुर (DC Bilaspur) पंकज राय ने भी मौके पर जाकर स्थिति को जांचा है। डीसी पंकज राय सहित आईपीएच (IPH) के अधिकारियों ने एक साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। जिसमें लोगों के घरों में जाकर सारे मामले को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:विधानसभा में बोले सीएम, सड़कों का पैसा होगा रिस्टोर, सूखाग्रस्त क्षेत्रों में लगेंगे हैंडपंप
यही नहीं डीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस घटना को देख कर हैरान हैं। इसी संदर्भ में डीसी बिलासपुर ने तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी शिमला निदेशालय को भी दी है। वहीं, ऊना में हाइड्रोलॉजिस्ट विशेषज्ञों को भी पत्र लिखा गया है और उन्हें जल्द बिलासपुर में विजिट करने को कहा गया है। डीसी ने बताया कि संभवतः रविवार को टीम बिलासपुर पहुंचेगी और घरों में जाकर विजिट करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद पानी निकलने के कारणों के मुख्य बिंदु को पकड़ा जाएगा। बता दें कि इसी तरह से ऐसी घटना बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल में भी सामने आ रही है। लोग पानी निकलने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं और यह वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…