-
Advertisement
चार माह से वेतन नहीं, कैसे हो गुजारा
मंडी। ऐसी भी क्या अनदेखी कि जलरक्षकों को 4 महीनों से उनका वेतन ही नहीं दिया गया। और ये हाल है कहीं और का नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज का है। वेतन न मिलने से परेशान सिराज के जलरक्षकों ने मंडी प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जिला व सराज के जलशक्ति विभाग की पोल खोल कर रख दी। जलरक्षक संघ मंडी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और उन्हें बीते चार माह का वेतन दिलाने की मां है। हैरानी की बात यह है कि जो जलरक्षक पंचायत स्तर पर रखे गए हैं उन्हें विभाग वेतन देना ही भूल गया है। विभाग की इस बड़ी लापरवाही से जलरक्षक अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी असमर्थ हैं।
जल रक्षक संघ के महासचिव डोलम चंद ने चेताया है कि अगर विभाग उनका वेतन तय समयावधि में नहीं देता है तो वे सरकार और जलशक्ति विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतर कर मोर्चा खोलेगा। हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र के लोगों को अपनी समस्या के निदान के लिए जिला मुख्यालय का रूख करना पड़ रहा है जिससे लोगों मे भारी रोष है।