- Advertisement -
चमोली। उत्तराखंड के चमोली (Chamoli) जिला में सात फरवरी को आई त्रासदी के बाद अभी भी लोगों को बचाने की उम्मीद में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया जा रहा है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों के शव (Dead Body) बरामद हुो चुके हैं, जबकि 170 से ज्यादा लोग अब भी लापता (Missing) हैं। त्रासदी के बाद पांचवें दिन भी तपोवन टनल ( Tapovan Tunnel) में फंसे 30 से ज्यादा मजदूरों (Laborers) को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन अचानक टनल (Tunnel) में पानी भर गया। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया है।
जानकारी के अुसार जलस्तर बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यवधान पड़ा है। एसडीआरएफ का कहना है कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी व टनल एक लेवल आ गए हैं। इस कारण नदी का पानी टनल में आ रहा है। बताया जा रहा है कि एकाएक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा है। इस वजह से टनल में पानी के साथ कीचड़ आ रहा है। इसके चलते रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह से करीब आधे किलोमीटर तक पीछे लाया गया है।
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी का कहना है कि अभी नहीं पता है कि किन कारणों से अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा है कितना बढ़ा है, लेकिन एहतियात के तौर पर रेस्क्यू ऑपरेशन को फिलहाल बंद कर दिया गया है। अलकनंदा नदी में पानी बढ़ने से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाई गई मशीनें बाहर निकाल ली गई हैं। अब जैसे ही पानी कम होगा तो फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। इससे पहले तपोवन टनल में अचानक पानी आने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दरअसल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही टनल से पानी निकलने लगा और फिर आनन-फानन में रेस्क्यू टीम और मशीनों को बाहर निकाला गया।
- Advertisement -