- Advertisement -
रामपुर/धर्मशाला। उत्तराखंड के चमोली में रविवार सुबह ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के भी तीन युवक लापता (Missing) हो गए हैं। इनमें दो युवक रामपुर बुशहर (Rampur Busher) के जबकि एक युवक जिला कांगड़ा के पालमपुर उपमंडल का है। इन तीनों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार को भी इनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक इनका कोई अता पता नहीं चल पाया है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई भीषण तबाही में रामपुर बुशहर के शिंगला गांव के पवन और राकेश कुंदन लापता बताए जा रहे हैं। दोनों एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। दोनों अभी तक लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, लेकिन अभी तक दोनों की कोई सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही शिंगला गांव के लोग और परिजन दोनों की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसके साथ ही परिजन घटनास्थल की ओर भी रवाना हो चुके हैं। राकेश और पवन के परिजन, रिश्तेदार व करीब 15 युवा चमोली जा रहे हैं। ये लोग वहां जाकर युवकों की तलाश करेंगे।
इसके अलावा तीसरा युवक 33 वर्षीय राकेश कपूर पालमपुर (Palampur) उपमंडल के तहत बंदला के साथ लगती पंचायत नछीर के बौहल गांव का रहने वाला है। अप्रैल 2019 में राकेश ने उत्तराखंड के ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में डयूटी ज्वाइन की थी। वह ऋषिगंगा पर बने करीब 13 मेगावाट के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत है। युवक के रिश्तेदार सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता रत्न चंद कपूर ने बताया कि हादसे के बाद से राकेश के बारे में कोई सूचना नहीं है। परिवार राकेश की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बंदला व नछीर में रहने वाले सगे.संबंधी उसकी कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
- Advertisement -