-
Advertisement
बिजली ना होने पर भी नहीं लगेगी गर्मी, बस करना होगा ये काम
उत्तर भारत में गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है। वहीं, कुछ जगह में लोगों को बिजली कटौती जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते बहुत सारे लोग अपने घर में इन्वर्टर (Inverter) और बैटरी सेटअप लाना ही सही समझ रहे हैं, लेकिन कई बार हम गलत खरीदारी कर लेते हैं। आज हम आपको एक अच्छा इन्वर्टर का सही चुनाव करने के टिप्स बताएंगे।
यह भी पढ़ें- व्हाट्सएप पर बार-बार आते हैं मैसेज, बिना ब्लॉक किए ऐसे निपटें
गौरतलब है कि आपके द्वारा चयनित इन्वर्टर और बैटरी इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कितने समय के लिए बिजली प्रोडक्शन चाहते हैं। इन्वर्टर खरीदने से पहले एक सही प्लानिंग जरूर कर लें। यानी इनवर्टर से जुड़ने वाले डिवाइस की पूरी लिस्ट बना लें। इससे आपको ये समझने में मदद मिलेगी कि आपको कुल कितनी वाट की क्षमता की जरूरत है। सही इन्वर्टर चुनने के लिए आपको अपनी वी/ए रेटिंग (वोल्ट/एम्पीयर) ढूंढनी होगी। बता दें कि हर इन्वर्टर 50 से 80 प्रतिशत एफिशिएंसी पर काम करता है।
ऐसे करें बैटरी का चयन
बैटरी इन्वर्टर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इन्वर्टर के साथ-साथ उसकी बैटरी का भी सही चयन करना बहुत जरूरी है। बैटरी पावर कट होने पर इंवर्टर में पावर रखेगी इसलिए हमेशा ऑरिजिनल बैटरी का ही चुनाव करें। बाजार में 3 तरह की बैटरियों उपलब्ध हैं, जिसमें फ्लैट प्लेट बैटरी, ट्यूबलर बैटरी और ड्राई बैटरी शामिल है। इन तीनों बैटरियों में फ्लैट प्लेट बैटरी सबसे सस्ती बैटरी होती हैं, लेकिन उनकी लाइफ कम होती है और इसे ज्यादा रखरखाव की जरूरत पड़ती है। ट्यूबलर बैटरी सबसे बेहतर होती है। इनकी लाइफ लंबी होती है और रखरखाव भी कम होता है।