-
Advertisement
साड़ी पहन आलिया भट्ट ने नंगे पैर किया नाटू-नाटू गाने पर दमदार डांस, एक्ट्रेस की अदाओं ने लूटा दिल
मां बनने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आई तो उन्होंने अपनी अदाओं से सबका दिल भी लूट लिया। इस दौरान आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। मौका था रविवार की शाम मुंबई में सितारों के नाम का। इस मौके पर रेड कार्पेट पर बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया।
गंगूबाई काठियावाड़ी के लुक में नजर आ रही आलिया
ज़ी सिनेमा अवॉर्ड 2023 (Zee Cinema Awards 2023) आयोजन के दौरान शाहिद कपूर से लेकर रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, बॉबी देओल और आलिया भट्ट समेत कई हस्तियां शामिल हुई।आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक स्टाइलिश सी-ग्रीन ड्रेस (Stylish Sea Green Dress) पहनी थी और उसे नेकपीस के साथ एक्सेसरीज किया था। उसका ऑन-पॉइंट मेकअप और मिलियन-डॉलर की स्माइल उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था।
Alia @aliaa08 Performance For #NaachoNaacho Song 💃❤️🔥🥵🥳. @RRRMovie #Oscars #NaatuNaatu #ZeeCineAwards2023 pic.twitter.com/okFJLFBPHa
— Sai Mohan 'NTR' (@Sai_Mohan_999) February 27, 2023
इस अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म आरआरआर (RRR) के गाने नाटू-नाटू पर जबरदस्त डांस परफॉर्म भी दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आलिया (Gangubai Kathiawadi) गंगूबाई काठियावाड़ी के लुक में नजर आ रही है। उन्होंने व्हाइट साड़ी और बालों का बन बनाया हुआ है। आलिया भट्ट साड़ी पहनकर (Dancing Barefoot) नंगे पांव ही नाटू-नाटू (Natu.Natu) गाने पर आयुष्मान खुराना के साथडांस करती नजर आ रही है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा. आलिया भट्ट का एनर्जी लेवल फीमेल रणवीर सिंह जैसा है।