-
Advertisement
हिमाचल में मौसम ने बदले रंगः कहीं ओले गिरे तो कहीं खिली धूप, जानें क्या है हाल
हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज कुछ बदले हुए हैं। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सो में बारिश के साथ ओलावृष्टि तो कई स्थानों पर तेज हवाएं गलीं। कुल्लू व मनाली, कांगड़ा के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। जूकि सोलन व कुल्लू के बंजार में ओले गिरे। ओले गिरने से सोलन में टमाटर व शिमला मिर्च के पौधों को नुकसान पहुंचा है। राजधानी शिमला की बात करें तो यहां पर धूप खिली रही जबकि अन्य हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार और सोमवार को भी केंद्रीय पर्वतीय जिलों में बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें :- Himachal में बिगड़े हैं मौसम के मिजाज, कब तक रहेगा खराब- जानने को पढ़ें खबर
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 10 मई की रात से हिमाचल में मौसम में बदलाव होगा। 13 मई तक मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है। वहीं, दस जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी हुआ है। सात, आठ और 11 मई को शिमला, मंडी (Mandi), कुल्लू, चंबा के सिहुंता, चुवाड़ी, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालाजी, देहरा में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पृथक स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम बिगड़ने के चलते हिमाचल में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रिकार्ड हुआ। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.5, हमीरपुर में 31.8, कांगड़ा में 31.5, सुंदरनगर में 31.0, नाहन में 29.0, चंबा में 29.4, सोलन में 28.3, भुंतर में 27.2, ऊना में 26.0, धर्मशाला में 25.2, शिमला में 21.8, डलहौजी-कल्पा में 17.5 और केलांग में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group